मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना

वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा की गयी बजट घोषणा अनुसार मिड डे मील योजनान्तर्गत राजकीय विधालयो, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण  केन्द्रों के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिवस  (बुधवार एवं शुक्रवार) Powder Milk से तैयार दूध उपलब्ध कराया जायेगा। 

 

पाउडर मिल्क के 1 किलोग्राम की (निर्धारित की गई डिजाईन) पैकिंग मेें विद्यालयों में आपूर्ति राजस्थान को- ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (RCDF) के द्वारा की जा रही हैं ।

 

कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को दूध नीचे अंकित निर्धारित मात्रा के अनुसार उपलब्ध करवाया जायेगाः-

क्र.सं.

 कक्षा स्तर

पाउडर  मिल्क  की मात्रा (प्रति छात्र )

 तैयार दूध की मात्रा

( प्रति छात्र  )

चीनी की मात्रा

1

प्राथमिक (कक्षा 1 से 5)

15 ग्राम

150 ml

8.4  ग्राम

2

उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8)

20 ग्राम

200  ml

10.2  ग्राम

प्रत्येक विद्यालय में छात्र/छात्राओं को प्रार्थना सभा के तुरन्त प’चात् दूध उपलब्ध करवाया जायेगा।

 

छात्र/छात्राओं को दूध उपलब्ध कराने का उत्तरदायित्व विद्यालय प्रबन्धन समिति (SMC) का होगा।

 

विधार्थियो को  दूध पिलाये जाने से पूर्व 1 अध्यापक व 1 विद्यार्थी के अभिभावक/एस.एम.सी. के सदस्य द्वारा पोषाहार की भांति दूध को चखा जायेगा तथा इसका रजिस्टर भी संधारित किया जायेगा।