Digital Praveshotsav : Download App

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम:ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के डोर टू डोर सर्वे को मोबाइल एप से करने का दिया प्रशिक्षण

Digital praveshotsav 2023: डिजिटल इंडिया थीम को आगे बढ़ाने के लिए इस बार सरकार ने शिक्षा विभाग में डिजिटल प्रवेशोत्सव एप लॉन्च की है। जिसके माध्यम से हाउस होल्ड सर्वे को इस बार सीधे ऑनलाइन किया जाएगा।

Digital praveshotsav 2023 Overview:

राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में हर साल शुरुआती सेशन में हाउस होल्ड सर्वे करवाया जाता है। पहले ये सर्वे ऑफलाइन किया जाता था जिसके अंतर्गत गांव या शहरो के परिवार में 0 से 18 वर्ष के बच्चो की जानकारी ली जाती थी । 3 से 18 तक का कोई भी नामांकन से वंचित न रहे इसी को मध्यनजर रखते हुए ये सर्वे की जाती थी। इस बार ये सर्वे डिजिटल माध्यम से की जानी है जिसके लिए digital praveshotsav App लॉन्च की गई है।

How to use Digital praveshotsav App

Digital praveshotsav App को उपयोग में लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करे-

  • सबसे पहले app को डाउनलोड करे । App download का लिंक नीचे दिया गया है।
  • उसके बाद user Name और pasword भरे जो कि आपके peeo द्वारा दिए जाएंगे।
  • इसके बाद इसमें शिक्षक का नाम, पद,मोबाइल नंबर, ईमेल ,और विद्यालय का डाइस कोड भरे ,ध्यान रहे डाइस कोड के शुरुआत का शून्य नही लगाना है।
  • इसके बाद get data पर क्लिक करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप D2D सर्वेक्षण सेलेक्ट करके नया घर जोड़े और सभी जानकारी सही से भरके सबमिट करे।
  • और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम वीडियो देख सकते है।

महत्वपूर्ण निर्देश

डिजिटल प्रवेशोत्सव के कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए है जो निम्न प्रकार से है।

  • इस बार ये सर्वे माता के नाम से किया जाएगा। मुखिया माता को माना जायेगा।
  • एप में केवल 0 से 18 वर्ष के बच्चो की ही एंट्री करनी है।
  • एक dise code के माध्यम से आप 5 शिक्षको को जोड़ सकते है।
  • यह एप Iphone और एंड्रॉयड वर्जन 9 से कम वाले फोन में काम नहीं करेगा।
  • सर्वे के लिए ऑफलाइन फॉर्मेट पहले वाला ही रहेगा प्रवेशोत्सव फॉर्मेट डाउनलोड करने के लिए निचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे

How to Download Digital Praveshotsav App

डिजिटल प्रवेशोत्सव एप को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए download button पर क्लिक करे

Digital praveshotsav के लिए उपयोगी वीडियो

जो भी शिक्षक सर्वे कर्ता की भूमिका में काम कर रहे है, उनके लिए Digital praveshotsav App के उपयोग के समझने के लिए काफी सारे वीडियो उपलब्ध करवाए गए है जिनको आप नीचे दिए लिंक के माध्यम से देख सकते है।

App में log in कैसे करे?
Digital praveshotsav पर मास्टर डाउनलोड कैसे करे
नया गांव कैसे जोड़े
डाटा सिंक कैसे करे
digital praveshotsav App पर डोर टू डोर सर्वे कैसे करें?