आज,दिनांक 21 जून 2023 रा उ मा वि 34 एलएलपी ब्लाक पदमपुर जिला श्री गंगानगर में प्रातः काल भामाशाह श्री रूपराम जी नैण निवासी 34LNP (विद्यालय में पदस्थापित श्री श्याम सुंदर नैण जी , व्याख्याता भूगोल के पिता जी) के द्वारा एक कक्ष के निर्माण हेतु शिलान्यास रखा गया। विद्यालय परिवार की तरफ से श्री रूप राम जी नैण एवं उनके परिवार को शिक्षा के मंदिर के लिए इस नेक कार्य के लिए बहुत बहुत साधुवाद और शुभकामनाएं 💐🌹🙏🙏।

इसके साथ ही गांव 34 LNP के भामाशाह ग्राम वासियों के द्वारा आपसी सहयोग से विद्यालय में एक कक्षा कक्ष के निर्माण की घोषणा की गई।

समस्त भामाशाह ग्राम वासियों का विद्यालय के लिए इस सहयोग हेतु प्रधानाचार्य और समस्त विद्यालय स्टाफ की तरफ से बहुत-बहुत साधुवाद और धन्यवाद 💐🌹🙏🙏।